बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- सोलर ऊर्जा से जगमग होगा शहर का रेलवे स्टेशन परिसर तीसरी आंख से स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर जनवरी के अंत तक पूरा होगा काम तो बिजली की होने लगेगी बचत फोटो 11 शेखपुरा 02 - शेखपुरा स्टेशन की छत पर लगे सोलर प्लेट। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बड़े - बड़े रेलवे स्टेशनों की तरह शेखपुरा जक्शंन भी अब सोलर उर्जा की रौशनी से जगमग होगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन भवन की बड़ी छत पर सौ से अधिक सोलर प्लेट लगाये गये हैं। सब कुछ ठीकठाक रहा तो जनवरी माह के अंत तक पूरा जंक्शन परिसर सोलर उर्जा से जगमग होने लगेगा। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि रेलवे की ओर से अब सभी जंक्शनों को सोलर उर्जा से जगमग करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में शहर के रेलवे स्टेशन की छत पर भी काफी संख्या में सोलर प्लेट लगाये गये हैं। यहां से...