रुद्रपुर, अगस्त 1 -- खटीमा। सोर वैली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद के लिये अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नये चुने हुये छात्र प्रतिनिधियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद बोहरा प्रबंधक अलक्ष्या पब्लिक स्कूल, भास्कर जोशी प्रबंधक शिवालिक एकेडमी, मनीषा बिष्ट अध्यक्ष अभिभवक संघ एवं गणेश ठकुराठी विद्यालय प्रबंधक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हेड बॉय कैफ अंसारी एवं हेड गर्ल कुलसुम फातिमा को चुना गया। साथ ही चारों हाउस के कैप्टन का चयन किया गया। जिसमें प्रगति हाउस के लिये कामाक्षी राना, शक्ति हाउस के लिये धनंजय सिंह, कीर्ति हाउस के लिये ऋषिका सामंत एवं स्मृति हाउस के लिये आयुष बसनायत का चयन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ममता धौनी, अंजली राना, प्रेरणा ओहरा, शालू गौरव आदि उपस्थित र...