आगरा, अक्टूबर 16 -- सोरों सीएचसी के प्रभारी ने गांव भड़पुरा में एक माह में हुई सात लोगों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। सीएचसी प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने रिपोर्ट में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम व डेथ ऑडिट कमेटी के द्वारा मृतकों के परिजनों, ग्राम वासियों व आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई। जिसके अनुसार भड़पुरा गांव के 58 वर्षीय बलवीर बुखार से मौत हुई। 62 वर्षीय नत्थू सिंह को कई दिनों से बुखार था। जिसकी वजह से किडनी फेल होने से उनकी मौत हो हुई। 15 वर्षीय कैकई की पेट दर्द, उल्टी व बुखार की वजह से मौत हुई है। 50 वर्षीय कंठ श्री कैंसर से पीड़ित थीं। 60 वर्षीय कुटुमा की प्राकृतिक मृत्यु हुई है। 62 वर्षीय ओमवती की लीवर फेल होने व अधिक रक्तश्राव मौत की वजह है। 53 वर्षीय बैकुंठी की वायरल बुखार के बाद अन्य रोगों के कारण ...