आगरा, जून 27 -- सोरों नगर पालिका परिषद क्षेत्र में गरीबों के लिए आसरा योजना की आवासीय कालोनी में पानी की सप्लाई करने वाली पानी की टंकी बुधवार की देर रात अचानक भरभराकर धाराशायी हो गई। तेज धमाके के साथ धाराशायी हुई पानी की टंकी की आवाज सुनकर आसपास कालोनी में सोते लोग नींद से जाग उठे। कुछ मिनटों में खबर पूरी कालोनी में फैल गई। तमाम लोग टंकी की ओर दौड़ पड़े। टंकी ढहने से मलवे की चपेट में आकर दो लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय पर पहुंची वैसे ही आला अधिकारी घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े। यह टंकी करीब दो साल पहले ही बनी थी,जिसमें कुछ ही दिन से पानी भरा जाने लगा था। इस मामले में डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। सोरों नगर पालिका परिषद क्षेत्र में मोहल्ला बदरिया रोड पर आसरा योजना के तहत 196 आवास बनाए गए हैं। जिसमें इन दिनों कर...