आगरा, मई 29 -- सोरों कस्बा के आस-पास के क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद हुई हल्की बूंदाबांदी से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री व दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी से वायुमंडल में आद्रता बढ़ते ही लोगों को तपनभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी आसामन में बादल छाए रहने के कारण 31 मई को आंधी व बारिश की चेतावनी जारी की है। बुधवार की सुबह से ही हवा की गति कम होने के बाद भीषण गर्मी का एहसास होने लगा था। दोपहर बाद तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो लोग के हाल बेहाल होने लगे। सोरों क्षेत्र में आसमान में दोपहर चार बजे घने काले बादल छाए तो लोगों को बारिश की उम्मीद थी लेकिन हल्की बूंदाबांदी ही हुई। देखते ही देखते आसामन साफ हो गया तो उमस तेजी से बढ़ गई। तापामन व उमस के बाद बिजली की अघोषित विद्युत कट...