आगरा, अगस्त 4 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में मल्लाह नगर के समीप एक युवक को मांस समेत पकड़ा गया है। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप कर तहरीर भी दी है। पुलिस ने युवक के पास से बरामद मांस का सेंपल जांच को भेजा है। रविवार की सुबह मल्लाह नगर के समीप सड़क किनारे एक युवक मांस बेचते हुए दिखाई दिया। इसके बाद कांवडियों ने उसे पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही यहां विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए। युवक ने लोगों के चंगुल से छूटकर भागना चाहा लेकिन हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को मांस समेत पकड़कर सोरों कोतवाली लाया गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस गिरफ्त में आया युवक कासगंज के चामुंडा गेट का निवासी है। उसके पास से पांच किग्रा मांस बरामद हुआ है, पुलिस ने मांस से सैंपल लेकर जां...