आगरा, अक्टूबर 12 -- कासगंज जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गिरोह बनाकर जुआ घर संचालित करने व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में गैंग लीडर समेत 19 नामजद आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सोरों इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीतें 15 फरवरी को हरनाथपुर नगला मोती गांव में वीरेश के घर में संचालित जुआ घर पर छापेमारी की गई थी।इस मामले में एक लाख दो हजार पांच सौ रुपये की नकदी बरामद की थी। वीरेश समेत 19 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इसी म...