आगरा, जनवरी 30 -- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने और जिले की मंडल व प्रदेश में रैंकिंग सुधारने के लिए डीएम ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कड़ी हिदायत दे दी है। शासन के विभाग के संबंधित पोर्टलों पर डाटा फीडिंग करने के काम में ढील नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों के मानेदय का भुगतान समय से करने को कहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम मेधा रूपम ने एक-एक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि, बच्चों का नियमित टीकाकरण समय से कराया जाए। किसी भी दशा में बच्चे टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए। संस्थागत प्रसव को बढ़ाएं। शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लायें। कम वजन के बच्चों का चिन्हांकन कर समय से उनको समु...