आगरा, जुलाई 17 -- सोरों कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में दस-दस हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटाया है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। सोरों इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि सोरों कोतवाली में गत माह गैंगेस्टर एक्ट के मामले में पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। वांछितों की पुलिस ने तलाश भी की, लेकिन वह पुलिस गिरफ्तारी से लगातार बच रहे थे। इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधिकारियों ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार रुपये के इनाम वांछित आरोपी गैंग लीडर सुहेल उर्फ सोहिल, शहनबाज उर्...