आगरा, दिसम्बर 9 -- प्रसिद्ध गंगावन आने वाले दिनों में हैबिटेट डेवलपमेंट विकसित करने व जैब विविधता को बढ़ावा देने पर काम होगा। वन में वाटर बॉडी को निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने समेत को लेकर प्रशासनिक कसरत शुरू हो गई। डीएम ने गंगावन का जायजा लिया। ईको टूरिज्म का मॉडल बनाकर तैयार किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार की दिशा में डीएम प्रणय सिंह ने महत्वपूर्ण पहल की है। सोरों के समीप स्थित गंगा वन को देखा। साथ में गए वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति के बारे में गहनता से समीक्षा की। डीएम ने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराने, पौधों के संरक्षण के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही जैव विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन्य जीव-जंतुओं के लिए आवास स्थल हैबिटेट ...