आगरा, अप्रैल 27 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में बहादुर नगर के समीप एक खेत में महिला का शव पड़ा मिला है। महिला चार दिन पूर्व घर से लापता थी। जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शिनाख्त के बाद मृतका के परिवारीजनों को घटना से अवगत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार को सुबह पुलिस को महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद सोरों इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और खुद भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिवाला के खेत में महिला का शव पड़ा हुआ था। अतिरिक्त निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, चौकी प्रभारी राम प्रकाश, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ संदीप वर्मा ने भी मौका मुआयना किया। मृतका के पास मिले दस्त...