आगरा, दिसम्बर 11 -- सोरों के लहरा घाट और बदायूं सहसवान के गांव नगला बरन जामनी गंगा घाट तक गंगा नदी पर नए पुल निर्माण के लिए सर्वे के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सेतु निगम बरेली यूनिट की ओर से तैयार कर भेजा गया है। पुल करीब साढ़े चार किलोमीटर से अधिक लंबा होगा। इसमें 151 पिलर बनाए जाने प्रस्तावित हैं। हर पिलर के बीच में तीस मीटर की दूरी होगी। पुल के अलावा संपर्क पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण की लागत मिलाकर करीब 488 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम बरेली यूनिट दो के महाप्रबंधक एनके ओझा एवं अरुण कुमार गुप्ता उप परियोजना प्रबंधक की ओर से तैयार किये गये प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल कराने के लिए शासन की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 4590.40 मीटर का सेतु, ...