आगरा, जुलाई 23 -- तीर्थ नगरी के लहरा गंगा घाट पर मध्यप्रदेश व राजस्थान से कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ने लगी है। करौली क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु डाक व परंपरागत कांवड़ भरकर ले जा रहे हैं। कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। गंगा घाट पर सफाई व्यवस्था को भी परखा और उसे बेहतर बनाने के लिए कहा है। बुधवार की दोपहर एसडीएम संजीव कुमार सावन माह की तेरस को द्रष्टिगत रखते हुए निरीक्षण करने के लिए लहरा गंगा घाट पहुंचे। उन्होंने गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से भी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। गंगा घाट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से श्रद्धालुओं को नदी किनारे स्नान करने को जागरूक करते रहने के लिए भी कहा है। नगर पालिका के अधिकारियों से घाट पर ...