आगरा, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी सोरों व कादरगंज में कावंड़ भरने आए श्रद्धालु गंगा घाटों पर कूड़ा-कचरा छोड़ गए। सोरों के लहरा गंगा घाट पर बुधवार को चारों ओर पुरानी कांवड़, कपड़े व पॉलीथिन बिखरी पड़ी नजर आई। गंगा घाटों की सफाई अब नगर पालिका सोरों के लिए चुनौती से कम नहीं हैं। बुधवार की सुबह महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु जब सोरों के लहरा गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे तो घाट पर कूड़ व कचरा बिखरा पड़ा देखकर स्तब्ध रह गए। तीर्थ नगरी सोरों में विगत 10 दिनों तक चले कावंड़ मेला के दौरान राजस्थान, मध्यप्रदेश, आगरा, मथुरा और आस-पास के जनपदों से हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने व कावंड़ भरने के लिए लहरा घाट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सोरों व लहरा घाट पर लगी करीब चार सौ दुकानों से कावंड सजाने का सामान भी खरीदा। गंगा स्नान करने व कावं...