आगरा, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोरों के लहरा घाट से लेकर जिले के बोर्डर तक कांवड़ियों की कतारें अपने गृहक्षेत्रों की ओर जाती दिखीं। सोरों के लहरा घाट, शहबाजपुर और कादरगंज गंगा घाट से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कांवड़ भरी है। मंगलवार की अल सुबह से ही सोरों के लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना करी। कांवड़िए गंगा घाट पर कांवड़ उठाकर अपने गृह क्षेत्रों की ओर चल दिए। गत मंगलवार की सुबह से लहरा घाट पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब सोमवार की शाम तक जारी था। सोरों के लहरा से लेकर जिले के बोर्डर तक बम-बमभोले की अनुगूंज चोरों ओन गुंजायमान हो रही थी। कांवड़िए डीजे की धुनों के साथ अपने गृह क्षेत्रों की ओर पूरे उत्साह के साथ बढ़ते दि...