आगरा, दिसम्बर 10 -- जनपद में निर्माणाधीन एनएच 530 बी पर सोरों के गांव शाहपुर माफी व प्रह्लादपुर के ग्रामीण लगातार अंडरपास की निर्माण कर रहे हैं। बुधवार को एडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि अंडर पास नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होंगी। उन्हें सोरों व अपने खेतों तक जाने में लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। रविवार को एडीएम से मिलकर शाहपुर के ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास निर्माण नहीं होने से उनके समाने आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। जिस मार्ग से ग्रामीण इस समय आवागमन कर रहे हैं। उस पर चार से पांच हजार लोग अपने खेतों, खेल के मैदानों, चारागाहों और आसपास के अन्य गांवों गढ़िया रेत, गऊंपुरा, चेलारी आदि तक आवागमन करते हैं। अब यह रास्ता बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों को अपने खेतों तक जाने के लिए चार से छह किलोमीटर लंबा चक्क...