आगरा, जुलाई 12 -- जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोरों के गांव नगला चिंती में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम की बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर बल रहा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ही हमेशा से किसानों की हितैशी रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया है। शुक्रवार को नगला चिंती में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि उन्होंने बाढ़, ओलावृष्टि में खराब हुई फसलों का मुआवजा व किसानों की अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया है। कांग्रेस ही किसानों का हित कर सकती है। एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों को कांग्रेस ने अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा से ही भूमि अधिग्रहण का मामला रहा हो या फिर काले कृषि कानून का विरोध किया और ...