आगरा, जुलाई 4 -- कासगंज। जनपद में वर्षा सिंचित योजना में सोरों के गांव खड़िया क्लस्टर के 117 किसान एकीकृत प्रणाली फसल पद्धति से खेती करेंगे। किसान खेती के साथ ही पौधारोपण, औद्यानीकरण, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मधु मक्खीपालन आदि भी करेंगे। मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में गुरूवार को सोरों के गांव खड़िया के 117 किसानों को कृषि व पशुपालन वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षण दिया है। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने किसानों को बताया कि वर्षा सिंचित योजना में किसानों को एकीकृत प्रणाली फसल पद्धति से खेती व क्रियाकलापों के लिए 30 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है। इस पद्धति में किसान खेती के साथ ही पौधारोपण,ओद्यानीकरण, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन, मधुमक्खी पालन, साइलेज मेकिंग, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के संबंध में जानकारी दी है। इस क्रियाकलापो...