आगरा, अगस्त 19 -- जनपद में आए दिन रात के समय ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोग परेशान हैं। सोरों व अमांपुर में गत सोमवार की देरशाम आकाश में ड्रोन उड़ने की सूचना पर अमांपुर कस्बा व सोरों के मोहल्ला बदरिया में लोग रातभर जागते रहे। पुलिस भी आकाश में ड्रोन उड़ने की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद आकाश में कोई ड्रोन उड़ता नजर नहीं आया। पुलिस कर्मियों ने ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात लोगों से कही। सोरों के मोहल्ला बदरिया व अमांपुर में सोमवार की देरशाम लोगों ने आकाश में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ती देखी तो वह परेशान हो गए। ड्रोन की अफवाह जैसे ही फैली तो लोग दोनों स्थानों पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उस समय आकाश में ड्रोन जैसी कोई बस्तु उड़ती नहीं दिखी। अमांपुर कस्बा...