रांची। नितेश ओझा, जुलाई 7 -- झारखंड सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का पूर्व से प्रकाशित विज्ञापन रद्द कर राज्य सरकार अधियाचना वापस लेगी। मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधियाचना वापस लेने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अनुमोदन मिल गया है। अब इस प्रस्ताव पर कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन हाल में लागू संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत नए सिरे से निकाला जाएगा। बता दें कि आरक्षी (सिपाही) के कुल 4919 रिक्त पदों में 20 जिलों में नियमित स्तर पर कुल 3799 और 11 जिलों में बैकलॉग स्तर पर कुल 1120 पदों पर नियुक्ति होनी थी। इन 11 जिलों में नियमित नियुक्ति वाले कुछ जिले भी शामिल हैं। नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिए गए। हजारों अभ्यर्थियों ...