गंगापार, अगस्त 19 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मालक चौधरी गांव में शनिवार रात सड़क दुर्घटना के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर चक्का जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। हाईवे चक्का जाम में शामिल 16 नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोरांव पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की खोज में दबिश दे रही है। पुलिस की कार्यवाही से आधा दर्जन गांवों के युवक घर छोड़कर फरार हो गए। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाका चौधरी गांव में शनिवार रात नौटंकी देखने जा रहे युवक आनंद कुमार को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया था। आनंद कुमार की मौके पर मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर तीन घंटे से अधिक समय तक आनंद का शव रखकर चक्का जाम कर दिया था। जिसके...