गंगापार, सितम्बर 23 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। जमीनों की बढ़ती कीमतों और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी योजनाओं के कारण तहसील सोरांव में भूमाफियाओं की सक्रियता बढ़ने पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। एसडीएम सोरांव ने भूमाफियाओं पर प्रहार जारी रखते हुए जुलाई में ग्राम मकदुमपुर की 88 बीघा भूमि तथा हाल ही में ग्राम महरूडीह की 16 करोड़ मूल्य की जमीन ग्राम सभा खाते में वापस दर्ज कराई। 20 सितंबर को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने लेखपालों व अधिवक्ता संघ तथा पत्रकारों के साथ बैठक कर शिकायतें सुनीं और सुधार के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि कुछ प्रभावशाली लेखपाल वर्षों से एक ही क्षेत्र में तैनात रहकर दो-दो, तीन-तीन मलाईदार क्षेत्रों का कार्यभार संभाल रहे थे। एसडीएम सोरांव ने कार्रवाई करते हुए 35 लेखपालों के क्षेत्रों में बदलाव किया है,...