गंगापार, अगस्त 21 -- इलाके के पड़रैया लाल का पूरा गांव में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मां-बेटी ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस ने मां बेटी के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु पहचान नहीं हो पाई। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण भी पहचान नहीं सके। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखा है। सोरांव थाना क्षेत्र के पड़रैया रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर पर पटरी के बगल पेड़ के नीचे करीब 30 वर्षीय महिला अपनी चार साल की बेटी के साथ बैठी हुई देखी गई थी। गांव के कुछ लोगों की निगाह मां बेटी पर पड़ी परन्तु शौच आदि की बात सोच कर नजरअंदाज कर दिया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रतापगढ़ से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन जैसे ही महिला के...