गंगापार, अगस्त 30 -- इलाके के तिल्ली का पूरा अब्दालपुर खास गांव में शुक्रवार देर रात चाय पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर पड़ोस गांव के युवको ने मिलकर गोली चलाई। तमंचे से दौरान फायरिंग होने के दौरान दुकानदार बाल बाल बच गया। मौके से ग्रामीणों ने तमंचे का खाली खोखा पुलिस को सौंपा है। घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गई है। सोरांव थाना क्षेत्र के तिल्ली का पूरा अब्दालपुर खास गांव निवासी अमरनाथ पटेल घर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क पर छप्पर रख चाय पान की दुकान लगाते हैं। शुक्रवार शाम पांच बजे पड़ोस गांव के नीरज यादव दुकान पर चाय पान करने आए थे। पुरानी बात को लेकर अमरनाथ पटेल से नीरज यादव का विवाद हो गया। इस दौरान गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। अमरनाथ पटेल दुकान बंद कर अंदर तख्ते पर सोएं हुए थे। आरोप...