प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज निवासी अभिलाष श्रीवास्तव जो वर्तमान में सोरांव तहसील में लेखपाल हैं, का चयन आईसीसीआर में हुआ है। उनका चयन विदेश मंत्रालय में हो गया है। अभिलाष ने वर्ष 2020-21 में आईसीसीआर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके बाद नियुक्ति में अड़चनें आ रही थीं। इसी बीच उनका चयन लेखपाल पद पर हो गया और वो यहां काम करने लगे। इसी सप्ताह आईसीसीआर(इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरर रिलेशन) की उत्तीर्ण परीक्षा के चलते उनका चयन विदेश मंत्रालय में प्रोग्राम अधिकारी के पद पर हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही साथ ही लेखपालों में खुशी की लहर है। साथियों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर, जिलामंत्री अवनीश पांडेय, मो.वारिस, प्रदीप त्रिपाठी, राजशेखर, जूही मिश्रा, नागेंद्र पांडेय, विकास श्रीवास्तव, र...