गंगापार, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के बरजी मोड़ तिराहे पर रविवार सुबह करीब नौ बजे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो राजमिस्त्रियों को भी कुचल दिया। बाइक सवार दोनों राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव कपूरी गोदाम सिसई सिपाह मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना स्थल से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। सोरांव थाना क्षेत्र के सराय दत्ते गांव निवासी 55 वर्षीय अमृतलाल हरिजन पुत्र स्व गुलाब चंद्र अपने पड़ोसी 32 वर्षीय विनोद कुमार हरिजन पुत्र बाबादीन के साथ बाइक पर सवार ...