गंगापार, नवम्बर 16 -- इलाके के बनकट गांव के सामने हंडिया कोखराज बाईपास पर रविवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक के खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। खलासी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना सोरांव पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिया है। बिहार गया के अकौनी गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार गोस्वामी पुत्र कार्तिक नाथ गोस्वामी ट्रक चालक मोहम्मद महताब के साथ खलासी का कार्य करता था। पंजाब से ट्रक पर आलू लोड कर पश्चिम बंगाल के लिए जा रहा था। सोरांव के बनकट गांव के समीप पहुंचा था कि चालक मोहम्मद मेहताब को अचानक झपकी आ गई। आगे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। खला...