गंगापार, जून 28 -- मौसम का बदला मिजाज, सोरांव क्षेत्र में शनिवार को दिनभर झमाझम हुई बारिश। बारिश से क्षेत्रीय लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली, वहीं अगैती धान की नर्सरी तैयार करने वाले किसानों ने शुरू किया रोपाई। किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं । सोरांव के लोगों को शनिवार का दिन राहत भरा रहा। पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रही। प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर सोरांव होलागढ़ मोड के समीप जल भराव हो गया। बारिश बंद होने पर हाईवे से पानी धीरे-धीरे कर निकल गया। बारिश से गर्मी में परेशान लोगों को राहत मिली। शनिवार को बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। सोरांव के रैया, सूखी डीह, गोहरी, सेवईत, नारायणपुर, जूड़ापुर दादू समेत दर्जनों गांव में चुनिंदा किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दिया। बारिश होने से धान की ...