गंगापार, नवम्बर 10 -- 132 केवी विद्युत उपकेंद्र सोरांव से निर्गत 33/11 केवी सोरांव फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की 11 से 14 नवंबर तक पांच घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी प्रांजल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरांव फीडर से जुड़े जर्जर तार एवं पोल बदलने की कार्यवाही संपादित होना है। जिसके क्रम में सोरांव तहसील मुख्यालय एवं आस पास गांव में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...