प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज के सोरांव इलाके में रविवार रात कृपालपुर गांव में गोवंश के अवशेष मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नवरात्र की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। ग्रामीणों के अनुसार, रात में शौच के लिए गए कुछ लोगों ने सबसे पहले इन अवशेषों को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। गोकशी की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में तनाव बढ़ गया। हालांकि, सोरांव के थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को शांत किया और उन्हें समझाया। पुलिस ने अवशेषों को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये अवशेष कह...