प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर (सोरांव के कल्यानशाह का पूरा गांव के समीप) शनिवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने अधिवक्ता मानसिंह यादव को दो गोली मार दी। गोली लगते ही अधिवक्ता बाइक समेत सड़क पर गिरे। हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल अधिवक्ता काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जख्मी अधिवक्ता को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। अधिवक्ता के भाई अजय यादव ने पड़ोसी अधिवक्ता अनिल यादव और छह अज्ञात के खिलाफ जमीन के विवाद में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा क्षेत्र के किंगरिया का पूरा गांव निवासी 38 वर्षीय मानसिंह यादव जिला कचहरी व सोरांव तहसील में वकालत करते हैं। शनिवार दोपहर बार एसोसिएशन सोरांव में चुनाव के लिए मानसिंह यादव घर से निकले थे। रास्ते में कल्यानशाह का पूरा नहर द...