प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- एक से तीन नवंबर के बीच होने वाले सोरांव महोत्सव में केवल स्थानीय कलाकार ही नहीं आएंगे। देश के चर्चित कलाकार भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के आयोजक एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को कलाकारों की सूची भेजी है। सोरांव में होने वाले इस कार्यक्रम में पद्मश्री लोकगायिका मालिनी अवस्थी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, लोक गायिका व बिहार चुनाव में एनडीए प्रत्याशी मैथली ठाकुर, छोटा कैलाश खेर के नाम से चर्चित वंदा बैरागी, मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल, खयाली, बॉलीवुड से रीतू पाठक आदि यहां आएंगी। एक से तीन नवंबर के बीच द्वारिका प्रसाद हीरावती ट्रस्ट सरायदत्ते (दली का पुरा) नसरतपुर की ओर से सोरांव महोत्सव का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजक एमएलसी सुरेंद्र चौधरी हैं। यहां अवधी, भोजपुरी नाइट्...