गंगापार, जून 9 -- पांच दशक पूर्व से अतिक्रमण का शिकार सोरांव दशहरा मैदान सोमवार को मुक्त कराया गया। एसडीएम की अगुवाई में पुलिस फोर्स बुलडोजर लेकर मौके पर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया है। पांच दशक से सोरांव दशहरा मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया है। सोरांव रामलीला कमेटी के संरक्षक संतोष केसरवानी समेत दर्जनों पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर सोरांव का ऐतिहासिक दशहरा मैदान स्थित है। दशहरा मैदान के कुछ भाग पर पिछले पांच दशक पूर्व से बृजलाल यादव एवं छेदीलाल यादव आदि लोगो ने अतिक्रमण किया था। श्री राम लीला कमेटी सोरांव के पदाधिकारियों ने पिछले पांच दशक से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन का चक्कर काट रहे थे। परंतु दशहरा मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। रामलीला कमेटी के संरक्षक संतोष केसरवानी, अप्पू केसरवानी एवं अन्य पदाधिकारियो...