गंगापार, जुलाई 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा का जलस्तर बढ़ने से सोरांव तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों के बॉर्डर पर पहुंचा पानी। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कछारी बेल्ट के गांवों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण जानवरों से लेकर अन्य व्यवस्थाएं खोजना शुरू कर दिया। सोरांव तहसील के कौड़िहार एवं शृंग्वेरपुर ब्लॉक के दर्जनों गांव के बॉर्डर पर गंगा का पानी पहुंच गया। लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर खतरा बनने लगा है। तहसील के 40 गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। तहसील सोरांव के बेला कछार, मोरहू चफरी, मोहम्मदपुर, फतुहपुर उपरहार, कुरेसर, सिंघापुर, सीता कुंड आदि गांवों में गंगा का पानी पहुंच गया। गांव के करीब पानी पहुंचने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई है। शृंग्वेरपुर घाट पर पहले ही गंगा मां पूरी तरीके से छाप लिया है। ...