गंगापार, दिसम्बर 22 -- कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हुई तो ग्रामीण घर में दुबक रहे हैं। वही लकड़ी माफिया हरा पेड़ काटने का धंधा जोर पकड़ने लगा। बड़े पैमाने पर हरा पेड़ काट कर लकड़ी गायब कर रहे हैं। सोरांव पुलिस एवं वन विभाग मूक बना हुआ है। सोरांव थाना क्षेत्र के हरमदिला, नूरपुर, ददौली, पुरखीपुर व जादोपुर समेत विभिन्न गांव में स्थित हरे पेड़ आम, महुआ, गूलर व पीपल समेत विभिन्न पेड़ों को वन माफिया द्वारा बेरोकटोक काटा जा रहा है। जिसे लेकर पर्यावरण प्रेमियों में चिंता का विषय बना हुआ है। लकड़ी कारोबार से जुड़े लोग धड़ल्ले से हरा पेड़ काट रहे। लकड़ी माफिया दिन में पेड़ की कटाई करते हैं और रात में लकड़ी आसानी से उठा ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...