गंगापार, फरवरी 19 -- बहन के घर दुर्गापुर जौनपुर गए सोरांव के युवक की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार को युवक का शव लेकर सोरांव पहुंचे तो चीत्कार मच गई। सोरांव के सेमरा मोड़ निवासी 25 वर्षीय राहुल मोदनवाल पुत्र स्व शारदा मोदनवाल बाइक से मौसेरे भाई प्रकाश मोदनवाल के साथ दुर्गापुर जौनपुर बहन के घर गए थे। मंगलवार को राहुल बहन के घर से प्रकाश के साथ भदोही अन्य रिश्तेदारी के लिए निकला था। दुर्गापुर थाना क्षेत्र के समीप पहुंचा था कि बाइक का नियंत्रित होकर पलट गई। राहुल मोदनवाल के सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठा प्रकाश को हल्की चोट आई। घटना की जानकारी राहुल की मां समेत अन्...