गंगापार, जुलाई 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। मानक से कम छात्र-छात्राओं की संख्या वाले सोरांव के दो परिषदीय विद्यालय एवं होलागढ़ के पांच विद्यालय समेत कुल सात को विलय किया गया। सातों परिषदीय विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों को बगल के विद्यालय में समायोजित किया गया। विलय की कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। विकास खंड सोरांव में 50 से कम छात्रों की संख्या वाले कुल सात विद्यालय विभागीय अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए हैं। जिसमें अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय भावापुर को कंपोजिट विद्यालय डीहा एवं प्राथमिक विद्यालय खेमानंदपुर को बलकरनपुर में विलय किया गया। दोनों विद्यालय के बच्चों का नामांकन कराते हुए शिक्षण कार्य शुरू किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने बताया कि सोरांव शेष पांच विद्यालय को विलय करने की कार्यवाही चल रही ह...