गंगापार, सितम्बर 19 -- वाराणसी में अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को लेकर सोरांव के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील में तालाबंदी कराई। वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन सोरांव के अध्यक्ष वामिक एजाज फारुकी एवं महामंत्री राजेश शुक्ल की अगुवाई में सोरांव के वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए वाराणसी में वकीलों के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल समाप्त करने की मांग की। महामंत्री राजेश शुक्ला ने मांग करते हुए कहा कि वाराणसी में वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमें का सरकार संज्ञान में लेते हुए बिना शर्त तत्काल खत्म करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...