गंगापार, जुलाई 2 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा में चल रहे इन खेलों में रेशमा ने पांच किलोमीटर रेस वॉक 41 मिनट में पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की। सोरांव के तिल्ली का पूरा अब्दालपुर खास निवासी रेशमा और उनकी बहन रोजी पटेल उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं। अपने बड़े भाई यूथ ओलंपियन इंद्रजीत पटेल को आदर्श मानते हुए दोनों ने एथलीट बनने का फैसला किया और भाई से ही प्रशिक्षण भी ले रही हैं। इंद्रजीत की तरह ही दोनों बहनों ने भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में इंद्रजीत ने कहा कि दोनों बहनों की सफलता में उन्हें अपनी जीत दिखाई पड़ती है। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए रेशमा के स्वर्ण पदक जीतने पर...