प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। सोरांव विधानसभा क्षेत्र ने नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में इलाहाबाद दक्षिण ने करछना पर 92 रन की जीत दर्ज की। प्रतियोगिता शुक्रवार को गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शुरू हुई। पहले मैच में फूलपुर की पारी 18.2 ओवर में 96 रन (विशाल यादव 17 नाबाद, जितेंद्र 16, देवांश पाठक 13, अखिल कश्यप 13, अभिषेक यादव 11, अथर्व प्रजापति 10, बादल कुमार 4/16, कुलदीप शर्मा 2/16, सलमान 1/17, रितेश पटेल 1/21, रंजीश कुमार 1/22) पर सिमटी। जवाब में सोरांव ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन (हर्षित नारायण तिवारी 23, अमित यादव 19 नाबाद, आकाश सिंह 16 नाबाद, नमन श्रीवास्तव 12, जितेंद्र कुमार 2/23, अजय यादव 2/26, विशाल यादव 1/24) बना लिए। उम्दा गेंदबा...