प्रयागराज, सितम्बर 29 -- सोरांव अंडरपास से उल्टी दिशा में गुजरते वक्त दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए अब अंडरपास के करीब ऑटोमैटिक सिग्नल लगाया जाएगा, जिससे चालान काटा जाएगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को गांधी सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। हाईवे पर मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मंडलायुक्त ने एनएचआई, पीडब्लूडी सहित अन्य विभागों को ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर ठोस कदम उठाने के लिए कहा। दुर्घटना वाले स्थानों पर चेतावनी संकेतक लगाने के निर्देश दिए। हाईवे पर क्रेन व 24 घंटे एम्बुलेंस का बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। व्यवस्था बनाने के लिए डीसीपी यातायात, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर निदेशक स्वास्थ्य व पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता की कमेटी गठित करने के लिए कहा। ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर सड़क निर...