पिथौरागढ़, मई 29 -- नगर के सोरवैली पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ। गुरुवार को आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की चैयरपर्सन स्तुति व विशिष्ट अतिथि कुमारी वृंदा आनंद ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। डॉ. उमा पाठक ने कहा कि सोरवैली स्कूल के छात्र न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरे हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी यहां के छात्र-छात्राएं अग्रणीय रहते हैं। प्रधानाचार्य मंजू रजवार ने कहा कि बारहवीं में ललित मोहन बिष्ट ने 96.6फीसदी अंकों के साथ विज्ञान संकाय में प्रथम स्थाल हासिल किया। आर्टस स्ट्रीम में बबीता गोस्वामी ने 95.4फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल...