पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। नगर के सोरवैली पब्लिक स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। शनिवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए डॉ. उमा पाठक ने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है, इससे बचाव ही समझदारी है। कहा कि इसके सेवन से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक तीनों प्रकार के नुकसान होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। बाद में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई। छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली। छात्र-छात्राओं ने आमजन से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की। यहां प्रधानाचार्य मंजू रजवार, कोर्डिनेटर ललित पाटनी, सुंदर सिंह मनोला, सरिता दिगारी, मीना पाटनी, लक्ष्मी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...