पिथौरागढ़, जून 18 -- पिथौरागढ़। नगर के सोरवैली पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा रिया भट्ट को नीट यूजी परीक्षा में सफलता मिली है। बुधवार को प्रधानाचार्य मंजू रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिया ने 550 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 12083वीं रैंक हासिल की है। बताया कि बचपन से ही मेधावी रही छात्रा ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालय में सबसे अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पाठक ने रिया की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्र-छात्राओं को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करता है। इसका ही परिणाम है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...