मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- आगामी सर्वखाप पंचायत को लेकर शनिवार की रात्रि सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता चौधरी राजपाल सिंह एवं संचालन मास्टर रामपाल सिंह ने किया। सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान के निर्देशानुसार विभिन्न प्रदेशों और जिलों में पंचायत का निमंत्रण देने के लिए टीमों का गठन किया गया। मंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीमों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वे खाप चौधरियों और सामाजिक नेताओं को पंचायत में आमंत्रित करेंगे। आगामी 16 से 18 नवंबर तक सर्वखाप महापंचायत आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान और चौधरी गौरव टिकैत ने पंचायत स्थल के पास सर्वखाप कमेटी के कंट्रोल रूम कार्यालय का संयुक्त उद्घाटन किया। गौरव टिकैत ने कहा कि यह सर्वखाप पंचायत किसी एक संगठन या वर्ग की नहीं, बल्कि सर्वस...