मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- गांव बसेडा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हैरिटेज पब्लिक स्कूल बसेडा के प्रबंधक नीरज बालियान ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। ओर आयोजकों को 11 हजार रुपये की धनराशि भेट की। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल मैच में बीके एकेडमी ने निरगाजनी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में सोरम ने 24-18 के स्कोर से आर्य गुरुकुल को हराकर फाइनल में जगह बना ली। रविवार देर रात में दुधिया रोशनी में फाइनल मैच सोरम व बीके एकेडमी के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में सोरम ने बीके एकेडमी को 26-10 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। आयोजकों के द्वारा सोरम की विजेता टीम को 21 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित...