मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- शाहपुर। गांव सोरम में चल रही सर्वखाप महापंचायत में दूसरे दिन पूरे गांव में मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग रहा। जिसमें आने जाने वालों को काफी समय तक जाम में फंसा रहना पड़ा । हालांकि ग्रामीणों ने जाम को खुलवाने में लोगों की मदद की। मुख्य मार्ग पर पंचायत स्थल तक जगह-जगह विशाल भंडारे भी लगे रहे। भंडारों के चलते भीड़भाड़ का माहौल बना हुआ है वहीं आने जाने वाले वाहनों के कारण जबरदस्त जाम की स्थिति हो गई देर शाम तक लंबा जाम लगा रहा इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए पंचायत स्थल से मुख्य मार्ग तक का लगे जाम को हटाया ------ सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान खाप ने गाड़ी की चाबी सौंपी शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम में चल रही सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में इस बार सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान को एक अलग ही सम्मान देते हुए बालियान ...