मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- क्षेत्र के गांव सोरम में रघुवंशी आर्चरी एकेडमी के खिलाड़ियों ने बाराबंकी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में बाराबंकी की टीम को हराकर जीत हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। क्षेत्र के गांव सोरम में स्थित रघुवंशी आर्चरी एकेडमी के विपिन चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों द्वारा बाराबंकी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर अपने जनपद का नाम रोशन किया। खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अभिषेक ने गोल्ड मेडल, राधेश्याम ने सिल्वर मेडल, देवांशी ने 1 ब्रांज मेडल तथा जीतकर नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...