मोतिहारी, जून 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड अंतर्गत सोरपनिया निवासी लक्ष्मीकांत झा की पुत्री शिवांगी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। साधारण परिवार में पली बढ़ी शिवांगी ने अपने लगन व परश्रिम से घर बैठे ही नीट की तैयारी की और मेडिकल की परीक्षा में सफलता हासिल की। शिवांगी के पिता का कहना है कि शिवांगी शुरू से ही पढ़ाई में रूचि रखती थी। अपने रूटीन के अनुसार वह नियमित अपनी पढ़ाई करती थी। उसके लगन व वश्विास का परिणाम ही यह रिजल्ट है। वहीं शिवांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजन को दी है, जिसके मार्गदर्शन में उसने अपनी पढ़ाई पूरी की। शिवांगी की सफलता पर परिजनों में खुशी व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...