हापुड़, सितम्बर 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक व्यापारी के साथ सोया रिफाइंड खरीदने के नाम पर हरियाणा के एक व्यक्ति ने 29.25 लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित को न तो आरोपी ने माल दिया और न ही रुपये वापस किए। इतना ही नहीं धमकी भी दी गई। एसपी के आदेश पर अब कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला ज्ञान लोक निवासी दीपक अग्रवाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। उनकी फर्म हुकुम चन्द विजय कुमार शिव नगर गढ़ रोड हापुड़ में पार्टनरशिप फर्म है। जिसका पीड़ित वर्किंग पार्टनर है अन्य पार्टनर अरुण गर्ग, सत्य भामा व ऊषा गर्ग है। अपनी फर्म के द्वारा वह खाद्य तेल के क्रय विक्रय का व्यापार करते हैं। पिछले कुछ सालो से उन्हें ब्रोकर लखनऊ निवासी संजीव अग्रवाल खाद्य तेल दिलाता रहा है। संजीव अग्रवाल ने...